हैडलाइन

रबाले, नेरुल और वाशी बस स्टॉप पर यात्रियों का लगा रहता है भागदौड

रबाले, नेरुल और वाशी बस स्टॉप पर यात्रियों का लगा रहता है भागदौड,

निजी और अवैध यात्री परिवहन वाहनों द्वारा यात्रियों की जान से खिलवाड़ जारी 


नवी मुंबई। नवी मुंबई के रबाले, नेरुल और वाशी बस स्टॉप पर यात्रियों को सरकारी बसें पकड़ने के लिए बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन बस स्टापो पर निजी व अवैध यात्री परिवहन वाहनों के कारण बरसात के दिनों में यात्रियों को बस पकड़ने के लिए भाग दौड़ कर घाई- घाई में बस पकड़नी पड़ रही है. जिसके कारण आये दिन छोटी- बड़ी दुर्घटनाओं का सामना नागरिको को करना पड़ रहा है. जिसमे खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली छात्रों का समावेश देखा जा रहा है।

            नवी मुंबई के बस स्टॉपों पर किसी भी प्रकार के निजी वाहन ना रुके, इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा नियम लागू किए गए हैं. हालांकि शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण बस स्टॉप पर निजी वैध और अवैध यात्री परिवहन वाहन खड़े होकर परिवहन करते देखे जा रहे हैं. जिसके कारण सरकारी एंव मनपा की बसों को जगह नहीं मिलने से कहीं भी रुकना पड़ता हैं. बस स्टॉप के अलावा दूसरी जगह रुकने से यात्रियों को भागदौड़ कर घाई घाई में बस पकड़ने से दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है. रबाले, नेरुल एलपी बस स्टॉप और वाशी फ्लाईओवर के पास बस स्टॉप पर इस तरह का अनुभव अक्सर किया जा रहा है. बता दें कि राज्य परिवहन विभाग के नियमों के अनुसार, निजी यात्री परिवहन वाहनों को किसी भी बस स्टॉप से ​​​​कम से कम पचास मीटर पहले और बाद में रुकना और यात्रियों को ना बैठाने का नियम है. लेकिन नवी मुंबई के ठाणे-बेलापुर और वाशी-पनवेल मार्गों पर  सभी छोटे-बड़े बस स्टॉप पर इन नियमों का उल्लंघन करते देखा जा सकता है. मुख्य रूप से रबाले, बेलापुर और वाशी की ओर जाने वाले नेरुल एलपी बस स्टॉप पर निजी बसें और अवैध यात्री यातायात करनेवाले चार पहिया वाहन, रिक्शा बड़ी संख्या में यात्रियों को बैठाने के लिए खड़े रहते है. जिसके कारण सरकारी बसों को समस्याओ का सामना करना पड़ता है. जिसका परिणाम यात्रियों पर होते देखा जा रहा है।


Most Popular News of this Week