1 जुलाई से लागू हो रहा नया कानून,
पनवेल पुलिस चला रही जागरूकता अभियान
पनवेल। 1 अप्रैल से लागू हो रही नई आईपीसी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पनवेल पुलिस शहर में जागरूकता अभियान चला रही है. पिछले कार्यकाल में केंद्र सरकार ने ब्रिटिशकाल से चली आ रही आईपीसी को बदलकर संसोधित कानून लोकसभा से पास करवा लिए थे. जिन्हें 1 जुलाई से लागू कर दिया जाएगा. उलवे के नागरिकों को पुलिस ने नई भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की. नए कानूनों के बारे में जागरूकता होना आवश्यक है इसलिए पुलिस प्रशासन की तरफ से लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है. केंद्र सरकार ने इन कानूनों में काफी बदलाव किए हैं, जिससे लोगों को समय पर न्याय मिलने की संभावना है।