मनपा का अनोखा पहल, "एक घोंसला चिड़िया के लिए"
पनवेल। पनवेल मनपा और बापूसाहेब डी. विस्पुते कॉलेज ऑफ एजुकेशन की संयुक्त तत्वावधान में जैव विविधता संरक्षण पर पहल के तहत पक्षियों के संवर्धन और जागरूकता के लिए हाल ही में "एक घोंसला चिड़िया के लिए" एक अलग पहल का आयोजन किया गया था. इस पहल के तहत, पक्षियों को कृत्रिम आश्रय और अन्न उपलब्ध करने के लिए कॉलेज परिसर के पेड़ों पर फीडर लटकाए गए. इस अवसर पर आदर्श एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष धनराज विसपुते, निदेशक संगीता विसपुते, पनवेल मनपा के पर्यावरण विभाग के प्रमुख मनोज चव्हाण ने सभी का मार्गदर्शन किया।
पक्षियों की संख्या में कमी पर्यावरण के लिए चिंता का विषय है. इसी बात की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पनवेल मनपा आयुक्त मंगेश चितले के मार्गदर्शन में पर्यावरण विभाग के उपायुक्त डॉ. वैभव विधाते के निर्देश पर माझी वसुन्धरा 5.0 के तहत बापूसाहेब डी. विस्पुते कॉलेज ऑफ एजुकेशन, पनवेल मनपा के संयुक्त तत्वावधान "एक घोंसला चिड़िया के लिए" एक अलग पहल का आयोजन किया गया. इस पहल के तहत पक्षियों के संरक्षण के लिए जन जागरूकता की गई. कॉलेज परिसर में हर पेड़ पर पक्षियों के लिए घोंसले लटकाए गए. बताते चले कि बापूसाहेब डी. विस्पुते कॉलेज ऑफ एजुकेशन और पनवेल मनपा ने हाल ही में पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया हैं. इसके तहत मनपा और विस्पुट कॉलेज की ओर से विभिन्न पर्यावरण अनुकूल कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इस गतिविधि में महाविद्यालय के लगभग सौ विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।