मोरबे डैम प्रभावितों ने किया आंदोलन तीव्र
नवी मुंबई। नवी मुंबई मनपा के स्वामित्व वाले मोरबे डैम परियोजना से प्रभावितों ने गुरूवार को अपना आंदोलन तीव्र करते हुए डैम के ताले तोड़कर अंदर घुसकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों को अपनी सुरक्षा के लिए वहां से निकलना पड़ा. आंदोलनकारियों का आरोप है कि डैम का निर्माण कार्य करते समय राज्य सरकार ने उन लोगों को संपूर्ण पुनर्वसन करने का आश्वासन दिया था लेकिन सरकार अब तक अपने वादे पूरे नहीं कर पाई है. जिसके चलते डैम परियोजना से प्रभावित लोगों को अनेको समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. परियोजना से प्रभावित लोगों को 34 साल बीत जाने के बाद भी न तो जमीन के बदले जमीन दी गई है न ही युवापीढ़ी को रोजगार प्रदान किया गया है. जिससे कारण लोगों को घर चलाने में कफी दिक्कतें आ रही हैं. अपनी मांगों को लेकर लोग काफी दिनों से आंदोलन करते आ रहे हैं. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी जब सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया आखिरकार परियोजना पीड़ितों ने अपना आंदोलन तीव्र किये है।