हैडलाइन

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का चरित्र देश के प्रत्येक  पीढ़ी को प्रखर राष्ट्रवाद की प्रेरणा देती रहेगी

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का चरित्र देश के प्रत्येक  पीढ़ी को प्रखर राष्ट्रवाद की प्रेरणा देती रहेगी,

नवी मुंबई भाजपा द्वारा श्रद्धांजली

नवी मुंबई। भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर देशभक्त, विचारवंत डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नवी मुंबई जिला भाजपा द्वारा शनिवार को श्रद्धांजली दिया गया।

बोनकोड स्थित भाजपा कार्यालय में लोकनेता विधायक गणेश नाईक, पूर्व सांसद डॉ. संजीव नाईक, पूर्व महापौर सागर नाईक और वाशी स्थित भाजपा कार्यालय में नवी मुंबई भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप नाईक ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा की पूजा की. 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत जिला अध्यक्ष संदीप नाईक द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया. डॉ. मुखर्जी जीवन भर देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए आजन्म संघर्ष करते रहे.  एक शिक्षणतज्ञ, देश का उद्योग और आपूर्ति मंत्री, संसद सदस्य और संविधान सभा के सदस्य के रूप में उन्होंने राष्ट्र निर्माण के कार्य में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है. भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर सही मायने में जम्मू-कश्मीर को भारत में एकीसंघ किया है.  यह डॉ. मुखर्जी को यह सच्ची श्रद्धांजलि थी. अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज जम्मू-कश्मीर प्रगति की राह पर अग्रसर है. डॉ. मुखर्जी की जीवन चरित्र देश की हर पीढ़ी को प्रखर राष्ट्रवाद की प्रेरणा देती रहेगी. आइए हम सब उनकी जयंती पर डॉ. मुखर्जी के सपनों के अनुरूप एकसंघ और मजबूत भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हों, ऐसा विचार उपस्थितों ने व्यक्त किया. लगाए गए पौधों की देखभाल योजनाबद्ध तरीके से करने की अपील जिल्हाध्यक्ष नाईक ने की।


Most Popular News of this Week