हैडलाइन

रेलवे ट्रैक पर गिरी महिला, गवाने पड़े पैर

रेलवे ट्रैक पर गिरी महिला, गवाने पड़े पैर


पनवेल। शनिवार देर रात से तेज हवाओं के साथ सुरु बरसात के पनवेल सहित आसपास के इलाको में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण सोमवार सुबह सेंट्रल और हार्बर लाइनों पर लोकल सेवाएं बाधित हो गईं. इसके चलते रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.  बारिश कम होने के बाद धीरे-धीरे लोकल सेवाएं बहाल की गई. हालाँकि सोमवार को बेलापुर में एक भयानक हादसा हुआ है. इस हादसे में लोकल ट्रेन के नीचे एक महिला के आने से उन्हें दोनों पैर गवानी पड़ी हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार पनवेल स्टेशन से ठाणे जाने वाली ट्रेन जैसे ही बेलापुर सीबीडी स्टेशन पहुंची चक्कर आने से एक महिला फिसलकर ट्रैक पर गिर गई. इस दौरान महिला के दोनों पैरों के ऊपर से ट्रेन गुजर जाने से वह उन्हें दोनों पैर गवानी पड़ी. इस हादसे के कारण नागरिकों के चिल्लाने पर मोटरमैन ने ट्रेन रोकी. इसके बाद मोटरमैन ने बहादुरी दिखाकर धीरे- धीरे ट्रेन पीछे कर महिला को बाहर निकाला गया. हालांकि इस हादसे में महिला की जान तो बच गई, लेकिन उन्हें अपने पैर गंवाने पड़े हैं।


Most Popular News of this Week