एक सप्ताह में 15 प्रतिष्ठानों पर मनपा की कार्यवाई

एक सप्ताह में 15 प्रतिष्ठानों पर मनपा की कार्यवाई,

34 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक सहित 75 हजार रुपये दंड वसूल

नवी मुंबई। एक सप्ताह में 15 दुकानों/प्रतिष्ठानों पर कार्यवाई कर मनपा में 34 किलो 200 ग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्त की है. इसके अलावा 75 हजार रुपये दंड भी वसूली है. यह कार्यवाई 1 से 7 जुलाई तक किये जाने की जानकारी मनपा ने दिया है।

साफ-सफाई की तरह ही मनपा प्लास्टिक की रोकथाम पर भी पूरा ध्यान दे रहा है. मनपा आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे के मार्गदर्शन में प्लास्टिक की रोकथाम पर जन जागरूकता निर्माण करने और एकल उपयोग प्लास्टिक रोकथाम अभियान को लागू करने पर जोर दिया जा रहा है. आयुक्त की एकल उपयोग 'प्लास्टिक मुक्त बाजार' की अवधारणा के अनुरूप सभी बाजारों में कार्रवाई की जा रही है और उन स्थानों पर नागरिकों को कपड़े के थैलों का विकल्प प्रदान किया जा रहा है. बताते चले कि प्लास्टिक से मानव जीवन और पर्यावरण को होने वाले खतरे को ध्यान में रखते हुए विभिन्न माध्यमों से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से पूरी तरह परहेज करने की अपील की जा रही है.  इसके अलावा प्लास्टिक रोकथाम अभियान चलाकर प्लास्टिक बैग और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।


Most Popular News of this Week