शहर अभियंता विभाग के अभियंताओं का प्रमोशन

शहर अभियंता विभाग के अभियंताओं का प्रमोशन


नवी मुंबई। नवी मुंबई मनपा के अभियंता विभाग में कुछ अभियंताओं को पदोन्नत तो कुछ लोगो को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. आयुक्त कैलास शिंदे ने यह आदेश जारी किया है।

उप अभियंता वसंत पडघन को कार्यकारी अभियंता (मोरबे मुख्य जल वहिनी) के रूप में पदोन्नत दिया गया है. शंकर जाधव को जल आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंतापद पर पदोन्नत किया गया है. साथ ही उप अभियंता प्रशांत देशमुख को तुर्भे विभाग और उप अभियंता विवेक मुले को नेरुल विभाग के कार्यकारी अभियंता का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।


Most Popular News of this Week