हैडलाइन

वीर जवान फाउंडेशन द्वारा शहीद जवानों के परिजनों का किया गया हृदय सत्कार

वीर जवान फाउंडेशन द्वारा शहीद जवानों के परिजनों का किया गया हृदय सत्कार 

विजय नाहटा की पहल पर पिछले 6 साल से जारी

नवी मुंबई। सीमा पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त करने वाले सैनिकों की वीर पत्नी, वीर माता और उनके परिवारों को मानसिक और आर्थिक रूप से मदद कर उनके जीवन को खुशहाल बनाने का निस्वार्थ प्रयास पिछले 6 वर्षों से पूर्व सनदी अधिकारी विजय नाहटा वीर जवान फाउंडेशन के माध्यम से कर रहे हैं. इस वर्ष भी वाशी के विष्णुदास भावे नाट्यगृह में पूर्व सनदी अधिकारी विजय नाहटा की पहल पर महाराष्ट्र के शहीद जवानों के परिवारों को हजारों नागरिकों की उपस्थिति में बड़े भावनात्मक माहौल में सम्मानित किया गया।

        वीर जवान फाउंडेशन ने हजारों दर्शकों की गवाही के साथ शहीदों के परिवारों की मदद और उन्हें सम्मानित करके कारगिल दिवस मनाया. भारत के राष्ट्रपति वीर सैनिकों को पदक देकर सम्मानित करते हैं, लेकिन सार्वजनिक नागरिक सत्कार का एक अलग ही महत्व होता है. विजय नहाटा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विजय नहाटा इस सराहनीय सम्मान को 2018 से बिना किसी रुकावट के जारी रखे है. इस अवसर पर, महाराष्ट्र के विभिन्न भागो से 25 वीर पत्नियों-वीर माताओं और उनके परिवारों को 31 हजार रुपये नकद, सन्मानचिन्ह शॉल, श्रीफल देकर हजारों नवी मुंबईकरो के समक्ष सन्मानित कर कारगिल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मंच पर पूर्व सनदी अधिकारी विजय नाहटा, दिलीप घोडेकर, रोहिदास पाटिल, गणपत शेलार, गार्गी नाहटा, सुरेश काकड़े आदि उपस्थित थे.  इस अवसर पर सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ ने सांस्कृतिक देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


Most Popular News of this Week