कपिल कला केंद्र ने मो रफी के लिए भारत रत्न मांगा
मुंबई:स्वर सम्राट पद्मश्री मोहम्मद रफी की ४४ वी पुण्यतिथि पर कपिल कला केंद्र की तरफ से सांताक्रूज़(प)कब्रस्तान में उनकी कब्र पर फूलों की चादर चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उनकी आत्मा की शांति के लिए मौलाना मोहम्मद अनस बांगी ने फातेहा पढ़ी.इस मौके पर भाजपा नेता मुंबई के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी,मुंबई कांग्रेस के नेता डॉ सत्तार खान,संस्था अध्यक्ष कपिलदेव खरवार सचिव सचिन पिल्लई,संगीतकार अमरेश शहाबादी,मो हनीफ खान,विजय दुबे,मास्टर पृथ्वी, स्नितिक,परशुराम गोलार,मनोज कनौजिया आदि उपस्थित थे. गौरतलब बात यह है कि कपिल कला केंद्र गत ४० सालों से भारत सरकार से मोहम्मद रफी के लिए भारत रत्न का सम्मान की मांग कर रहा है।