खारघर के अवैध झोपडो एंव होटलों पर कार्यवाई
पनवेल। अवैध तरीके से अतिक्रमण कर शहर में गंदगी फैलाने सहित फुटपाथ पर नागरिको के रास्ते मे बाधा डालनेवालो पर पुलिस प्रशासन सहित मनपा ने कार्यवाई तेज की है. पनवेल मनपा आयुक्त आयुक्त मंगेश चितले के निर्देशानुसार खारघर सेक्टर 14 के अवैध झोपड़ियों पर अतिक्रमण विभाग द्वारा कार्रवाई की. साथ ही खारघर के होटल ब्यूटीफुल और होटल अचिजा के बाहर अनधिकृत अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई उपायुक्त बाबासाहेब राजले के मार्गदर्शन में वार्ड अधिकारी जीतेंद्र मढवी की उपस्थिति में की गई. खारघर सेक्टर 14 में घरकुल रोड पर करीब 14 झोपड़ियां जेसीबी की मदद से तोड़ी गईं. इसके अलावा अतिक्रमण टीम ने जेसीबी की मदद से खारघर के हीरानंदानी रोड पर होटल ब्यूटीफुल और होटल अचिजा के अनधिकृत अतिक्रमण पर कार्रवाई की है।