आख़िरकार मनपा स्कूलों के छात्रों को "डीबीटी" के माध्यम से मिलेगी शैक्षणिक सामग्री
नवी मुंबई। मनपा स्कूलों के छात्रों को शैक्षिक सामग्री "डीबीटी" और गणवेश ठेकेदार के माध्यम से प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, ऐसी जानकारी अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार ने दिया. इस साल के बजट में गणवेश के लिए करीब 28 करोड़ रुपये और शैक्षणिक सामग्री के लिए 12 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया हैं।
नवी मुंबई मनपा को राज्य में सबसे अमीर मनपा के रूप में जाना जाता है. हालांकि प्रशासन के लापरवाह कार्यभार के कारण स्कूल खुलने के दो महीने बाद भी मनपा स्कूलों के छात्र-छात्राओं को गणवेश एंव शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. पिछले वर्ष शैक्षणिक वर्ष जब समाप्त होने आया तब फरवरी 2024 अंत में छात्रों को गणवेश दि गई थी. पिछले साल छात्रों ने केवल दो महीने मार्च और अप्रैल में गणवेश पहने थे. जिसके कारण इस साल स्कूल शुरू होने के बाद से अधिकांश छात्र यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस साल नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होंगे, उसके बाद अगले साल स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव होंगे. दोबारा आचार संहिता में न फंसना पड़े इसलिए अगले दो साल के लिए गणवेश देने का ठेका मई माह में ही निकाला गया. उस ठेके को अंतिम रूप देकर अब संबंधित ठेकेदार को गणवेश आपूर्ति करने का आदेश दिए जाने का समझा जा रहा है. इस बीच पिछले वर्ष शैक्षणिक सामग्री नहीं मिली. वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के प्रथम महीने में विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री ई- रूपी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया था. लेकिन तकनीकी कारणों से यह संभव नहीं हो सका. अंत में ये शैक्षणिक सामग्री छात्रों को डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी. इसमें सबसे पहले विद्यार्थियों द्वारा उक्त सामग्री खुद ख़रीदी कर शिक्षकों के माध्यम से प्रशासन को बिल भेजने के बाद प्रशासन की ओर से संबंधित विद्यार्थियों के खाते में राशि भेज दी जायेगी. इस वर्ष 50 हजार विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें, रेनकोट, बूट-मौजे, नोटबुक आदि शैक्षणिक सामग्री "डीबीटी" द्वारा एंव यूनिफार्म कांट्रेक्टर के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।