हैडलाइन

औद्योगिक इलाकों एवं बैंकों में 'मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण' योजना चलाने के संबंध में आयुक्त का निर्देश

औद्योगिक इलाकों एवं बैंकों में 'मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण' योजना चलाने के संबंध में आयुक्त का निर्देश


पनवेल। कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार विभाग द्वारा चलाई जाने वाली 'मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण' योजना के तहत पनवेल मनपा की हद्द में आनेवाले तलोजा औद्योगिक क्षेत्र एंव विभिन्न बैंकों में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के संबंध में औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों की आयुक्त मंगेश चितले की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त संतोष वारुले, बाबासाहेब राजले, समाजविकास अधिकारी स्वप्नाली चौधरी, डेएनयुएलएम प्रबंधक विनया म्हात्रे, नवनाथ थोरात, बिल्डर एसोसिएशन के सदस्य, क्रिडाई एसोसिएशन के सदस्य, औद्योगिक एस्टेट में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि, बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

  महाराष्ट्र सरकार द्वारा 'रोजगार प्रोत्साहन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस 'मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण' योजना के माध्यम से युवाओं की क्रय शक्ति का विधायक मार्ग से उपयोग में लाया जाएगा. यह प्रशिक्षण अवधि युवाओं की भविष्य की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण होगी. इसके अलावा प्रशिक्षण अवधि का विद्या वेतन भी सरकार के माध्यम से मिलेगा. इसमें खासतौर पर 12वीं पास, विभिन्न ट्रेडों में आईटीआई, डिप्लोमा, डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट युवा शामिल हैं.  इस समय, आयुक्त ने उनसे विभिन्न कंपनियों, बैंकों और निर्माण क्षेत्रों में कम से कम 20 से अधिक जनशक्ति और तीन साल से अधिक समय से काम करने वाली कंपनियों में छह महीने के लिए प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने का आग्रह किया. इस अवसर पर अलीबाग कलेक्टर कार्यालय के कला कौशल विभाग की सहायक आयुक्त अमिता पवार से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की गई.  उन्होंने उपस्थित लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी दी और प्रतिष्ठानों से जल्द से जल्द रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की अपील की.  साथ ही इस मौके पर सरकार के 'महास्वयम' पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बारे में भी जानकारी दी गई।


Most Popular News of this Week