बाजार समिती के बांग्लादेशी मजदूरों पर कार्रवाई की मांग
नवी मुंबई। मुंबई कृषि उत्पादन बाजार समिति के फल बाजार में बांग्लादेशी मजदूर काम कर रहे हैं. कम मजदूरी में काम करने के कारण व्यापारी इन्हें आश्रय ना दें. बांग्लादेशी मजदूरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग माथाडी नेता नरेंद्र पाटिल ने की है।
बाजार समिति में आयोजित कामगार सभा में नरेंद्र पाटिल ने माथाडी कामगारों की समस्याओं को लेकर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का ध्यान खिंचे. बाजार समिति में आवक कम हो गयी है. मजदूरों को पर्याप्त काम नहीं मिल रहा है. उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है. बाजार समिति स्थित फल मंडी में बांग्लादेशी मजदूर काम कर रहे हैं. उन्हें बाजार में आश्रय मिल रहा है. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अन्याय किया जा रहा है और यहां बिना अनुमतीवालों को काम दिया जा रहा है. उन्होंने अपील किये की कम पैसे में ये मज़दूर मिलने के कारण व्यापारी इन्हें आश्रय ना दें. पाटिल ने उपमुख्यमंत्री से इन मजदूरों के विरूद्ध कार्रवाई का आदेश देने की भी मांग की।