302 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यो का होगा भूमिपूजन एंव लोकार्पण
पनवेल। पनवेल मनपा के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण समारोह आज दोपहर 3 बजे पनवेल के आद्य क्रांतिवीर वासुदेव बलवंत फड़के नाट्यगृह में उद्योग मंत्री तथा पालकमंत्री उदय सामंत, महिला एंव बाल विकास मंत्री आदिति तटकरे, सांसद श्रीरंग बारणे, पनवेल विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रशांत ठाकुर, शिक्षक कोंकण निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य ज्ञानेश्वर म्हात्रे, स्नातक कोंकण निर्वाचन क्षेत्र के विधान सभा सदस्य निरंजन डावखरे की उपस्थित में की जाएगी. जिसके कारण आयुक्त मंगेश चितले ने नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील किये है।
पनवेल मनपा के नागरी आरोग्य वर्धिनी केंद्र (यूएचडब्ल्यूसी) स्थान - आसूडगांव और 3 अन्य स्थान, मोबाइल मेडिकल यूनिट (मोबाइल क्लिनिक) - कुल 2 वाहन, वलवली में पनवेल मनपा का प्राथमिक विद्यालय, अग्निशमन वाहन 22 एमटीआरटीटीएल 1 वाहन, एडवांस रेस्क्यू व्हीकल 1 वाहन, उन्नत अग्निशमन इंजन 1 वाहन आदि, पम्पा क्षेत्र में पर्यावरण जागरूकता पैदा करने के लिए कुल 1 वाहन, रामकी ग्रुप के सीएसआर फंड द्वारा बहुउद्देश्यीय हॉल, पनवेल मनपा के लोकनेता स्वर्गीय दि.बा पाटिल इंग्लिश मीडियम स्कूल, धूल प्रदूषण नियंत्रण हेतु कुल 4 वाहन, परिसंचारी परिवेशीय वायु गुणवत्ता मापने वाला स्टेशन 1 वाहन का लोकार्पण किया जाएगा. साथ ही पनवेल मनपा सीमा में सुरक्षा उद्देश्यों के लिए कुल 1343 अत्याधुनिक सीसीटीवी सिस्टम लगाने सहित अन्य कार्यो का भूमिपूजन किया जाएगा।