आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे का निर्देश
नवी मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनाव 2024 की घोषणा हो चुकी है. भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता का कार्यान्वयन शुरू हो गया है. इसी के तहत नवी मुंबई मनपा आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे ने नवी मुंबई मनपा के संबंधित अधिकारियों के साथ विशेष समीक्षा बैठक कर चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिए है. इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त सुनिल पवार, शहर अभियंता शिरीष आरदवाड, प्रशासन उपआयुक्त शरद पवार, चुनाव उपआयुक्त भागवत डोईफोडे एंव अन्य विभागप्रमुख, विभाग अधिकारी उपस्थित थे।
महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा आम चुनाव 20 नवंबर को हो रहा है. आदर्श आचार संहिता के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर, बोर्ड, होर्डिंग्स या किसी भी अनधिकृत राजनीतिक विज्ञापन को हटाने की कार्यवाही की विभागवार आयुक्त ने समीक्षा की है. इस दौरान आयुक्त ने निर्देश दिया कि दोनों परिमंडलो एवं सभी आठों विभाग कार्यालय अतिक्रमण विभाग के सहयोग से उक्त कार्यवाही को और अधिक तेजी से एवं शीघ्रता से पूरा करें. साथ ही चुनाव को लेकर किये जाने वाले विभिन्न बातो की विस्तृत समीक्षा आयुक्त ने किया है।