पार्क के पानी की टंकी में गिरने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत,
लापरवाहों पर कार्यवाई की मांग
नवी मुंबई। वाशी सेक्टर 15 के मनपा पार्क की पानी की टंकी में गिरने से एक 6 वर्षीय बच्चे की मृत्यु होने की घटना घटी है. जिसके कारण दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की मांग नागरिको द्वारा जारी है. हालांकि इस संबंध में खबर लिखे जाने तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।
शनिवार को दीपावली होने के कारण पार्क बच्चों से भरा हवा था. वाशी सेक्टर 14 में पालवे उद्यान में भी बच्चों की काफी भीड़ थी. लेकिन रात करीब साढ़े नौ बजे इस भीड़ से एक 6 साल का लड़का अचानक गायब हो गया. जिसके बाद उसे काफी ढूंढा गया हालांकि बच्चा नहीं मिला. लेकिन पार्क के भूमिगत पानी की टंकी का ढक्कन खुला हुआ देख शनदेह होने पर टंकी का निरीक्षण किया गया तब बालक मिला. जिसके बाद उसे बाहर निकालकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां बच्चे के पेट का पानी निकाल बच्चे को मनपा अस्पताल में भेजा गया जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसी जानकारी एक स्थानिक ने दी. उक्त जानकारी की पुष्टि पुलिस ने भी की है।