हैडलाइन

नवी मुंबई में मनपा ने चलाई महा स्वच्छता अभियान

नवी मुंबई में मनपा ने चलाई महा स्वच्छता अभियान,

3 हजार से अधिक नागरिको ने जमा किये 10992.30 किलोग्राम कचरा


नवी मुंबई। नवी मुंबई परिवहन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण शहर है. नवी मुंबई के कई इलाकों में भीड़ लगी रहती हैं. इन सड़कों की नियमित सफाई के अलावा महामार्गों और उपेक्षित क्षेत्रों की गहन सफाई पर मनपा आयुक्त डॉ. कैलाश शिंदे के मार्गदर्शन में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. स्वच्छ सर्वेक्षण के सुपर स्वच्छ लीग की इस विशेष श्रेणी में शामिल देश के तीन शहरों में से एक नवी मुंबई, स्वच्छ शहर के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखे, इसपर विशेष ध्यान है. इस कार्य के लिए विभिन्न पहलों में नागरिकों की भी विशेष भूमिका रहती है. इसी के तहत डॉ. नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान, रेवदंडा की ओर से महाराष्ट्र भूषण वरिष्ठ निरूपणकार डॉ. नानासाहेब धर्माधिकारी की 103वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को नवी मुंबई क्षेत्र में विशेष 'महास्वच्छता' अभियान का आयोजन किया गया।


रविवार को सार्वजनिक अवकाश के दिन स्वच्छता अभियान में व्यापक जनभागीदारी प्राप्त करने के उद्देश्य से नवी मुंबई मनपा के सभी आठ वार्डों में सड़कों के दोनों ओर सफाई अभियान चलाने की योजना बनाई गई थी. स्वच्छता पहल से प्रेरित होकर 3050 से अधिक श्री सदस्य नागरिकों ने नवी मुंबई की आंतरिक सड़कों की सफाई करके अभियान को सफलतापूर्वक चलाया. सुबह 7 बजे शुरू हुआ यह विशाल सफाई अभियान अच्छी तरह से योजनाबद्ध था.  वाशी, नेरुल, बेलापुर, कोपरखैरणे, ऐरोली के विभागीय कार्यालयों की सीमा में आने वाले सभी आंतरिक मार्गों की सफाई अभियान में आंतरिक मार्गों पर स्थित क्षेत्र डॉ. श्री नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान के सदस्यों को आवंटित किया गया. इस अभियान में  3049 सदस्यों द्वारा कुल 10992.30 किलोग्राम कचरा एकत्र किया गया।


Most Popular News of this Week