प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए पनवेल मनपा अब एक्शन मोड़ पर,
संपत्ति जप्ती का अभियान तेज
पनवेल। मनपा ने बकाएदारों की संपत्ति जब्त करने का अभियान जोर-शोर से शुरू कर दिया है. मार्च की शुरुआत से अब तक पिछले तीन दिनों में 12 संपत्तियां जब्त की गई हैं. आयुक्त मंगेश चितले के आदेशानुसार उपायुक्त स्वरूप खड़गे के मार्गदर्शन में पनवेल मनपा के संपत्ति कर जमा और वशूली विभाग द्वारा गठित विभिन्न जब्ती और कुर्की दलों के माध्यम से मनपा द्वारा संपत्ति कर का भुगतान न करने वाले बकाएदारों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर हर दिन करोड़ों रुपये का संपत्ति कर मनपा के खजाने में जमा किया जा रहा है।
आयुक्त द्वारा दिए गए आदेशानुसार सोमवार 3 मार्च को प्रत्येक विभाग में वसूली दलों ने संपत्तिकर का भुगतान न करने वाले बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें खारघर की टीम ने गुडविल इनफिनिटी सोसायटी की तीन संपत्तियों पर बकाया कर के खिलाफ कार्रवाई के तहत सोसायटी के कार्यालय पर जब्ती की कार्रवाई भी की है. इसके अलावा जोत्सना प्राइम फिटनेस पर भी जब्ती की कार्रवाई की गई. साथ ही कामोठे टीम ने एस. एम. हाडे पाटिल की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की. इसके साथ ही कलंबोली टीम ने मार्बल मार्केट जे. बी. मार्बल प्लॉट नं. 34,35,36 कंपनी, मार्बल मार्केट नारायण रावरिया प्लॉट 118 पर भी जप्ती की कार्यवाई की है. तलोता एमआईडीसी टीम की ओर से भारत कोच बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट सी 28 पर कार्यवाई की है।
वशूली में तेजी लाने के लिए जनशक्ति बढ़ाई गई
कर अधीक्षक महेश गायकवाड़ और सुनील भोईर के नेतृत्व में जब्ती और वसूली अभियान के लिए जनशक्ति बढ़ा दी गई है. वशूली प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए टीम की संख्या बढ़ा दी गई है. जब्ती की कार्यवाही तेज होने से संपत्ति मालिकों में संपत्ति कर चुकाने के प्रति रुझान बढ़ने लगा है. जनवरी महीने में मनपा ने 27 संपत्तियों पर जब्ती की कार्रवाई की थी, जबकि फरवरी महीने में 21 संपत्तियों पर जब्ती की कार्रवाई की गई थी. हालांकि इनमे से कई लोगो ने अधिकांश प्रोपर्टी टैक्स की भुगतान के बाद कार्रवाई रद्द भी किये जाने की जानकारी मनपा ने दिया है।
कोड-
संपत्ति कर का भुगतान न करने पर जुर्माना प्रति माह 2 प्रतिशत बढ़ रहा है. इसलिए नागरिक अपने संपत्ति कर का भुगतान करके मनपा का सहयोग करें।
- उपायुक्त स्वरूप खारगे, पनवेल मनपा