श्री श्री कुणाल जी महाराज के श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों की भारी भीड़
नवी मुंबई। काशी के मर्मज्ञ कथाव्यास श्री श्री कुणाल जी महाराज का कोपखैरने सेक्टर 19 के तीन टंकी के पास के मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह को भक्तों द्वारा उत्सुकता से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. इस कथा का आयोजन कोपखैरने के आध्यात्मिक मानव विश्व कल्याण ट्रस्ट की ओर से किया गया है.इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के लिए रामसुमन ओझा, आर. के सींह,विवेक सिंह,मनोज तिवारी,कांतिलाल अबोटी,बृजेश दुबे एंव आदि ने कड़ी मेहनत की।
27 फरवरी से शुरू हुई इस कथा की शुरुआत में कलश यात्रा निकाली गई. उसके बाद प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक श्री श्री कुणाल जी महाराज कथा सुनाते हैं. पहले दिन से सुरु हुवे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान कथा सप्ताह में श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य, उसके बाद श्री शुकदेव प्रसंग, श्री नारद चरित्र, भीष्म कुंती स्तुति, सती प्रसंग, ध्रुव प्रसंग, श्री प्रह्लाद कथा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण चाल लीला के बारे में अबतक बताया गया है. 3 मार्च को गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग, 4 मार्च को कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, 5 मार्च को सुदामा चरित्र, व्यास पूजा होगी. औऱ महाप्रसाद का आयोजन किया गया है।