शिवम भट्ट की मौत के जिम्मेदार आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करें- पूर्व विधायक संदीप नाईक
जांच किसी के दबाव के बिना निष्पक्ष रूप से करने का पुलिस आयुक्त से मांग
नवी मुंबई। सीबीडी-बेलापुर सेक्टर 8 के आर्टिस्ट विलेज रोड पर डंपर चालक की लापरवाही के कारण 12 वर्षीय मासूम शिवम भट्ट की मौत हो गई थी. 5 फरवरी 2025 को शिवम की साइकिल को डंफर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पूर्व विधायक संदीप नाईक ने मंगलवार को शिवम मौत मामले में नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे से मुलाकात की और मामले की गंभीरता से जांच करने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इस दौरान शिवम के परिवार के सदस्य भी उनके साथ मौजूद थे. शिवम भट के परिजनों का कहना है कि जब यह दुर्घटना हुई तो सीबीडी-बेलापुर पुलिस स्टेशन ने इस मामले में मामला दर्ज करने में आनाकानी की और इस दुर्घटना मामले में आरोपियों पर उचित धाराएं भी नहीं लगाई गईं. शिवम की मौत का कारण बनने वाला डंफर चालक मात्र 21 वर्ष का है और वह ठीक से डंफर भी नहीं चला पाने का सामने आया है. शिवम की मृत्यु उसकी लापरवाही के कारण हुई. लेकिन शिवम के परिवार का आरोप है कि इन सभी मामलों की जांच किसी के दबाव में की जा रही है. पूर्व विधायक संदीप नाईक में इस मामले की गहन, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की जाए. शिवम भट्ट के परिवार को न्याय दिया जाए. पुलिस कमिश्नर से शिवम की मौत के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को सजा देने की मांग किये है. पुलिस आयुक्त भारंबे ने पूर्व विधायक संदीप नाईक को शिवम की मौत की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का आश्वासन दिए है।
कैप्शन... पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे से मुलाकात के दौरान शिवम भट के परिवार से चर्चा करते हुए पूर्व विधायक संदीप नाईक।