हैडलाइन

बच्चो को अच्छे संस्कार देकर राष्ट्र का आदर्श नागरिक बनाना समय की आवश्यकता - ऍड. संजीव पुनालेकर

बच्चो को अच्छे संस्कार देकर राष्ट्र का आदर्श नागरिक बनाना समय की आवश्यकता - ऍड. संजीव पुनालेकर


नवी मुंबई। वर्तमान के प्रतिस्पर्धा के युग में पालकों को बच्चों में अच्छे संस्कार देकर राष्ट्र का आदर्श नागरिक बनाने पर ध्यान देना आवश्यक है, ऐसा प्रतिपादन मुंबई उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजीव पुनालेकर ने यहां किया.  वह "श्री राम राधाकृष्ण मेमोरियल ट्रस्ट" की ओर से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता वितरित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. यह कार्यक्रम नेरुल स्थित आग्री-कोली भवन में संपन्न हुआ. इस अवसर पर 'श्रीराम राधाकृष्ण मेमोरियल ट्रस्ट' के अध्यक्ष आर. राधाकृष्णन, सचिव ललिता आर., ब्रिगेडियर धर्म प्रकाश, राजेश ग्रोवर , के.आर. गणेश आदि उपस्थित थे।

संजीव पुनालेकर ने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में दान-पुण्य करना आवश्यक है.  इस संस्था के माध्यम से प्राप्त आर्थिक सहायता से अवगत अभिभावकों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार प्रदान करके उन्हें राष्ट्र का आदर्श नागरिक बनाने पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इस अवसर पर आर राधाकृष्णन ने कहा कि प्रथम वर्ष में उपरोक्त घटकों के अंतर्गत 94 लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई, तथा दूसरे वर्ष 118 लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई. ट्रस्ट ने महिलाओं को व्यक्तिगत रूप से या गुटों के माध्यम से व्यवसाय (उद्यम) शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है.  इसके तहत आत्मनिर्भर महिलाओं को अतिरिक्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की ट्रस्ट को योजना है. इस अवसर पर ‘श्री राम राधाकृष्ण मेमोरियल ट्रस्ट’ की ओर से 136 जरूरतमंद विधवाओं, एकल अभिभावकों एवं अनाथ बच्चों को 12-12 हजार रुपये का चेक देकर कुल 16 लाख 32 हजार रुपये की धनराशि वितरित की गई. 136 लाभार्थियों में 6 अनाथ, 11 एकल अभिभावक और 119 विधवा महिलाएं शामिल हैं. इस निधि के चेक अधिवक्ता संजीव पुनालेकर द्वारा लाभार्थियों को सौंपे गए।


Most Popular News of this Week

श्री श्री कुणाल जी महाराज के...

श्री श्री कुणाल जी महाराज के श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों की भारी भीड़ नवी...

मनबढ़े रिक्शा चालकों पर...

मनबढ़े रिक्शा चालकों पर ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाईनवी मुंबई। नियमों का...

पीछे से आये मोबाईल झपटकर ले गए

पीछे से आये मोबाईल झपटकर ले गएपनवेल। कामोठे इलाके में चोरो और स्नेचरों की...

आज मंत्रालयावर धडकणार...

आज मंत्रालयावर धडकणार हजारोंच्या संख्येने भीमसैनिक आंबेडकरी व संविधान...

शोर मचाने वाले साइलेंसर पर...

शोर मचाने वाले साइलेंसर पर ट्रैफिक पुलिस चलाएगी बुलडोजरनवी मुंबई।...

नवी मुंबई हवाई अड्डा सेवा के...

नवी मुंबई हवाई अड्डा सेवा के लिए तैयार,17 अप्रैल से हवाई अड्डा सुरु करने की...