डेटिंग एप्प से पहचाना कर पीड़िता के आथ बलात्कार, पुलिस ने की मामला दर्ज
नवी मुंबई। अनेको ठगी की घटनाएं सामने आने के बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नही आ रहे. लेकिन इसीका फायदा ठगबाजो द्वारा उठाना जारी है. इसी में डेटिंग एप्प से जान पहचान कर शादी का झांसा देकर एक पीड़िता के साथ बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नही आरोपी ने पीडिता को बातो में फुसलाकर 1 लाख 30 हजार रुपये ऐंठ लिया. इस संबंध में एपीएमसी पुलिस ने एक व्यक्ति पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।
एक पीडाता ने पुलिस को दि शिकायत में बताई है कि वर्ष 2023 में लवली डेटिंग एप्प से आरोपी जितेंद्र यादव से पीड़िता की जान पहचान हुई थी. जान पहचान होने के बाद धीरे- धीरे आरोपी ने पीड़िता से मिलना सुरु किया. इसके बाद नजदीकी बढ़ाकर आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर एपीएमसी के एक लॉज में लेजाकर जबर्दस्ती संबंध बनाया.इसके बाद इस तरह जबर्दस्ती संबंध बनाना जारी रखा. इतना ही नही आरोपी ने पीड़िता से 1 लाख 30 हजार रुपये भी ले लिए. लेकिन पीड़िता को जब पूरी घटना का अहेसास हुआ तब जाकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।