मोटरसाइकिल की ठोकर से 57 वर्षीय व्यक्ति घायल, 20 वर्षीय लापरवाह युवक पर मामला दर्ज

मोटरसाइकिल की ठोकर से 57 वर्षीय व्यक्ति घायल, 20 वर्षीय लापरवाह युवक पर मामला दर्ज


पनवेल। नियमों का उलंघन कर तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाई की जा रही है. लेकिन अब भी कई लापरवाह चालक अपनी आदतों से बाज नही आ रहे. इसी में सड़क पार करते समय एक 20 वर्षीय युवक ने 57 वर्षीय व्यक्ति को जोरदार ठोकर मारी.जिसके कारण 57 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर चोट आई है.इस संबंध में कामोठे पुलिस ने लापरवाह युवक पर मामला दर्ज की है. प्राप्त जानकारी अनुसार कंलबोली गांव के रहनेवाले 57 वर्षीय शंकर रेड्डी किसी कार्य से कामोठे सेक्टर 17 गए थे.इस दौरान जब वह सड़क पार कर रहे थे तभी पटेल प्लाजा चौक के पास 20 वर्षीय युवक मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार में आया और रेड्डी को जोरदार ठोकर मारी. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज की है।


Most Popular News of this Week