छात्रा के साथ अश्लील हरकत करनेवाले शिक्षक पर मामला दर्ज
नवी मुंबई। परीक्षा के समय छात्रा के साथ अश्लील हरकत किये जाने का मामला वाशी से सामने आया है.इस संबंध में छात्रा के परिजनों द्वारा दि गई शिकायत अनुसार वाशी के कर्मवीर भाऊराव पाटिल कॉलेज के सुपरवाईजर योगेश पाटिल पर वाशी पुलिस ने मामला दर्ज की है।
11 वीं कक्षा में पढ़नेवाली 16 वर्षीय छात्रा के परिजनों ने पुलिस को दि शिकायत में बताए हैं कि गुरुवार सुबह जब उनकी बेटी परीक्षा देने गई थी तभी सुपरवाइजर योगेश पाटिल उसके डेस्क पर आकर उसके बगल में बैठकर अश्लील हरकत किये.इसके बाद पेपर जमा करते समय हाथ पर स्पर्श किये.जिसके बाद पीड़िता ने घर जाकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. परिजनों ने जानकारी मिलते ही पुलिस से शिकायत दर्ज कराए है।