तुर्भे स्टोर में संविधान भवन के निर्माण के लिए उपलब्ध कराई जाए सांसद निधि,
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से राजेश शिंदे की मांग
नवी मुंबई। नवी मुंबई के तुर्भे स्थित डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा स्मारक क्षेत्र में संविधान भवन के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये अपनी सांसद निधी उपलब्ध कराने की मांग भाजपा नवी मुंबई अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक राजेश शिंदे ने रविवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से दिल्ली स्थित उनके निवास पर सौंपे एक निवेदन में किये है।
ना. रामदास आठवले को दिए गए निवेदन में कहा गया है कि तुर्भे स्टोर यह नवी मुंबई में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विचार के आंदोलन का केंद्र बना हुआ हैं. हम अक्सर विभिन्न विरोध प्रदर्शनों और बैठकों के लिए तुभे स्टोर जाते रहे हैं और भारतीय दलित पैंथर्स के माध्यम से पैंथर आंदोलन का निर्माण किये है. आपके द्वारा दी गई ताकत के कारण ही आज नवी मुंबई में आंबेडकरी समाज और अन्य बहुजन समाज जागृत हुआ है, ऐसा कहा है. तुर्भे स्टोर में उनके हाथों लोकार्पण किया गया डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा है. वहां खुले स्थान पर एक संविधान भवन बनाने का इरादा समाज के लोगो का है. यह भवन आपके सांसद निधि से ही बनाया जाना चाहिए. उक्त संविधान भवन में अलग-अलग सामाजिक उपक्रम चलाकर वंहा के युवाओं को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचार संविधान भवन के माध्यम से देकर नई पीढ़ी का निर्माण करने के लिए 50 लाख रुपये निधि उपलब्ध कर देने की मांग राजेश शिंदे ने निवेदन द्वारा किये है।