इंडियन नेवी से रिटायर्ड कर्मी के साथ 2 करोड़ 47 लाख की ठगी



इंडियन नेवी से रिटायर्ड कर्मी के साथ 2 करोड़ 47 लाख की ठगी

नवी मुंबई। शेयर बाजार में निवेश करने पर बड़े मुनाफे का लालच देकर खारघर के रहनेवाले इंडियन नेवी से रिटायर्ड एक वृद्ध के साथ ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. साईबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश करने पर वृद्ध के साथ 2 करोड़ 47 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए. जिसके बाद वृद्ध ने नवी मुंबई साईबर सेल से शिकायत दर्ज कराई है।

खारघर के रहनेवाले 65 वर्षीय वृद्ध अशोककुमार पहले इंडियन नेवी में कार्यरत थे लेकिन वह अब रिटायर्ड हो चुके है. पिछले साल दिसंबर में उनके व्हाट्सएप नंबर को साईबर ठगबाजो ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड किये थे. इसके बाद उन्हें शेयर बाजार में निवेश करने पर बड़े मुनाफे का लालच दिए. पहले तो वृद्ध ने उनपर भरोषा नही किये. लेकिन व्हाट्सएप ग्रुप में अन्य लोगो द्वारा शेयर बाजार में निवेश और मुनाफे का मैसेज डालने के कारण वृद्ध निवेश करने पर तैयार हो गए. इसके बाद वृद्ध ने ठगबाजो द्वारा बताए गए बैंक खातों पर कुल 2 करोड़ 47 लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर किये.इस दौरान इन ठगबाजो द्वारा एक एप्प भी डॉनलोड करवाया गया था, जिसमे निवेश एंव मुनाफे की रक्कम दिखाई जा रही थी.जिसके कारण जब वृद्ध ने अपना पैसा निकालना चाहे तो इन ठगबाजो ने और पैसो की मांग करने सुरु किये. जिसके बाद वृद्ध को ठगी का पता चला।


Most Popular News of this Week

श्री स्वामी समर्थ महाराज...

श्री स्वामी समर्थ महाराज जयंतीनिमित्त, स्वामीनाथ मठात प्रकट दिन साजरा...

स्पेस स्पोर्ट्स क्लबचा 6...

स्पेस स्पोर्ट्स क्लबचा 6 विकेट राखून विजय- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर...

सायन कोकरी आगार की...

सायन कोकरी आगार की झोपड़पट्टियों का विकास अडानी से किए जाने की मांग मुंबई:...

पानी की समस्या से उलवे के...

पानी की समस्या से उलवे के नागरिकों को मिलेगा समाधाननवी मुंबई। गर्मी सुरु हो...

अर्जुन चोपड़ा के घर पुत्र के...

मुंबई : भारत के प्रसिद्ध दैनिक समाचार पत्र "पंजाब केसरी" के प्रबंधक एवं भाजपा...

सिडको विकसित शहर के नागरिक...

सिडको विकसित शहर के नागरिक टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूरपनवेल। पनवेल के...