हैडलाइन

नायर अस्पताल में नर्स से नोकझोंक, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

मुंबई : सोमवार को बीएमसी के नायर अस्पताल में मरीज के रिश्तेदार और नर्स के बीच हुई नोकझोंक के बाद अस्पताल की नर्स तथा अन्य कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करने लगे। हालांकि बाद में अस्पताल के डीन डॉ. रमेश भारमल ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद मामला शांत हुआ और कर्मचारी वापस काम पर लौटे।

डॉ. भारमल ने कहा कि मरीज के एक रिश्तेदार और नर्स के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद नर्स अस्पताल में विरोध प्रदर्शन करने लगीं। हालांकि हमने तुरंत उनसे बात कर समय रहते समस्या सुलझा ली। इस दौरान किसी भी तरह का काम प्रभावित नहीं हुआ था। बता दें कि हाल ही में केईएम अस्पताल में भी काम करने वाले तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने कुछ समय के लिए हड़ताल की था। बाद में डीन के हस्तक्षेप के बाद मामले को सुलझा लिया गया।



Most Popular News of this Week