कर्नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हटाने गुस्साए शिवसैनिकों ने चेंबूर में किया आंदोलन

कर्नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हटाने  गुस्साए शिवसैनिकों ने चेंबूर में किया आंदोलन  

मुंबई/आनंद श्रीवास्तव.
         कर्नाटक के बेलगाम के मांगटी गाँव में जिला प्रशासन द्वारामहाराष्ट्र के आराध्य दैवत  छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हटाने  गुस्साए शिवसैनिकों ने  आंदोलन किया. ऐसा ही एक विरोध प्रदर्शन विभागप्रमुख मंगेश सातमकर के नेतृत्व में मुंबई के चेंबूर नाका में किया  गया। जिसमे भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की गयी. इस आंदोलन में विभाग प्रमुख मंगेश सातमकर के अलावा विधायक प्रकाश फातरपेकर , नगरसेविका अंजलि नाईक , नगरसेवक श्रीकांत शेटे , नगरसेवक रामदास कांबळे ,चेंबूर संघटक अविनाश राणे , उपविभागप्रमुख प्रमोद शिंदे ,उपविभागप्रमुख राजेंद्र पोल , महिला उपविभागप्रमुख उमा घरात पूर्व नगरसेविका सुप्रदा फातरपेकर , शाखा प्रमुख विजय नागावकर , शाखाप्रमुख  शेखर चव्हाण , उमेश करकेरा , विकास भोसले  सहित  शिवसेना और युवा सेना के सभी पदाधिकारी, शिवसैनिक और शिवप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Most Popular News of this Week