हार्दिक पंड्या मामले पर जल्द फैसला चाहता है मुंबई इंडियंस

 नई दिल्ली, आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआईः से कहा है कि वह विवादों में फंसे क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के मामले की जांच जल्दी ही करे। हार्दिक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और इसलिए यह फ्रैंचाइजी चाहती है कि आईपीएल का नया सत्र शुरू होने से पहले हार्दिक पर फैसला स्पष्ट हो जाए। हमारे सहयोगी 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को बीसीसीआई और एमआई से जुड़े सूत्रों से यह जानकारी मिली है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीईओ (स्पोर्ट्स) सुंदर रमन से जब इस मामले पर बात की गई, तो उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि मुंबई इंडियंस ने बोर्ड से इस बारे कोई बात की है। सुंदर ने कहा, 'एमआई ने इस मामले में किसी से कोई बात नहीं की है।' एक टीवी चैट शो में महिलाओं पर अभद्र कॉमेंट्स करने के चलते हार्दिक पंड्या और टीम इंडिया में उनके साथी क्रिकेटर केएल राहुल इन दिनों निलंबन झेल रहे हैं। दोनों क्रिकेटरों को इस बैन के चलते ऑस्ट्रेलिया में खेली गई वनडे सीरीज से भी बाहर रहना पड़ा। इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को न्यू जीलैंड में खेली जाने वाली वनडे और टी20 टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। पंड्या और केएल राहुल के इस मामले की जांच लंबित है और प्रशासनिक समिति (CoA) के चेयरमैन विनोद राय ने दोनों क्रिकेटरों पर दो मैचों के प्रतिबंध की सलाह दी थी। हालांकि CoA की एक अन्य सदस्य डायना इडुल्जी ने राय की सलाह से इत्तेफाक नहीं रखा और उन्होंने कहा कि यह मामले को रफा-दफा करने का प्रयास लग रहा है, जबकि इसकी सही ढंग से जांच होनी चाहिए। सौरभ गांगुली समेत कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने भी यही सलाह दी थी कि इस मामले में खिलाड़ियों को सजा देकर आगे बढ़ना ही बेहतर है। बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने भी यही मांग की है कि जब तक इन खिलाड़ियों की जांच लंबित है, तब तक उन्हें खेलने की अनुमति दे देनी चाहिए। 



Most Popular News of this Week

एसएसटी टीम ने जप्त की 1...

एसएसटी टीम ने जप्त की 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 12 जिंदा राउंड, 2 लाख 13 हजार 5 सौ रुपये...

मनपा के अधिकारी ने आर्थिक...

मनपा के अधिकारी ने आर्थिक तंगी के कारण की आत्महत्यानवी मुंबई। नवी मुंबई...

ऐरोली के मतदाता वफादारों को...

ऐरोली के मतदाता वफादारों को चुनेंगे- एम. के. मढवी नवी मुंबई। जैसे-जैसे...

मादक द्रव्य निरोधक दस्ते की...

मादक द्रव्य निरोधक दस्ते की तलोजा में कार्रवाई, 5 करोड़ 62 लाख रुपये का ...

नेरुल की अवैध मस्जिद सहित...

हिंदू जनजागृति समिति के साथ सभी हिंदुओं के संगठित प्रयास से नवी मुंबई...

वोट डालने गांव गए बैंक मैनेजर...

वोट डालने गांव गए बैंक मैनेजर के घर में चोरीनवी मुंबई। मतदान करने अपने गांव...