महाराष्‍ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए बिहार मॉडल चाहती है शिवसेना

मुंबई: आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए पड़ रहे दबाव के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपने सभी सांसदों की एक बैठक बुलाई। बताया जा रहा है कि इस बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे ने सांसदों से कहा कि हम गठबंधन चाहते हैं लेकिन लचर नहीं हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि हम आत्‍मसम्‍मान से समझौता कर कम सीट नहीं ले सकते हैं। उधर, शिवसेना सांसदों के धड़े का कहना है कि समझौता इस बात पर निर्भर करेगा कि बीजेपी बिहार मॉडल को महाराष्‍ट्र में लागू करेगी या नहीं। उद्धव ने कथित रूप से सांसदों से कहा, 'जो लोग हिंदुत्‍व के लिए लड़ाई लड़ना चाहते हैं, उन्‍हें हमारे साथ आना चाहिए।' बता दें कि शिवसेना के वरिष्‍ठ नेता संजय राउत दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी महाराष्‍ट्र में बड़े भाई की भूमिका में थी और आगे भी रहेगी। उधर, शिवसेना सांसदों का एक गुट यह संकेत दे रहा है कि गठबंधन इस बात पर निर्भर करेगा कि बीजेपी सीटों के सम्‍मानजनक बंटवारे और गठबंधन सहयोगी को सम्‍मान देने के मामले में बिहार मॉडल को फॉलो करती है या नहीं। 

इसका मतलब यह हुआ कि लोकसभा और आगामी विधानसभा चुनाव में शिवसेना बीजेपी से उसके बराबर सीटें चाहती है। साथ ही वह यह भी चाहती है कि बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी बातचीत की पहल शुरू करें। बता दें कि पिछले साल बिहार में लंबे समय तक चली चर्चा के बाद नीतीश कुमार और अमित शाह ने घोषणा की थी कि दोनों दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। 

बिहार में जेडीयू ने स्‍पष्‍ट किया था कि वह बीजेपी एक भी सीट ज्‍यादा नहीं लेने देगी। वर्ष 2014 के चुनाव में मात्र दो सीटें जीतने वाली नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू लंबे समय से बीजेपी से समान व्‍यवहार की मांग कर रही थी जिसने 22 सीटें जीती थीं। शिवसेना भी महाराष्‍ट्र में कुछ इसी तरह की डील करना चाहती है। बताया जा रहा है कि शिवसेना 24 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और बाकी बची सीटों को वह बीजेपी को देना चाहती है। 

शिवसेना के एक वरिष्‍ठ नेता ने बताया कि पूरी बातचीत के बारे में केवल उद्धव ठाकरे और मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पता है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी अगर गठबंधन चाहती है तो उसे सार्वजनिक रूप से बातचीत के लिए कदम उठाना चाहिए। वर्ष 2014 में शिवसेना 22 और बीजेपी 26 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। शिवसेना अब भिवंडी, पालघर और धुले लोकसभा सीट भी चाहती है। 



Most Popular News of this Week