मुंबई : उद्धव ठाकरे ने की फडणवीस, गडकरी की तारीफ

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी नेता नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की। उन्होंने दोनों को राज्य के विकास के लिए कदम उठाने का श्रेय दिया। गौरतलब है कि लंबे वक्त तक सहयोगी रही बीजेपी से अलग होकर शिवसेना ने उलट विचारधारा वाली कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बना ली थी। अब उद्धव के बयान से अटकलों का दौर चल निकला है। नागपुर मेट्रो की ऐक्वा लाइन के उद्घाटन के लिए विडियो लिंक से जुड़े उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी की राज्य का विकास करने के लिए कदम उठाने के लिए तारीफ की। ठाकरे ने कहा, 'हम सरकार का हिस्सा थे। हम भले ही एक ट्रेन में नहीं थे लेकिन आज हम एक ही स्टेशन पर आ खड़े हुए हैं। राजनीति में जब किसी काम के श्रेय की बात आती है तो एक नेता तब तक नेता नहीं होता जब तक वह श्रेय न ले लेकिन मैं नम्रता से कहना चाहता हूं कि हमें श्रेय नहीं, लोगों का आशीर्वाद चाहिए।' उन्होंने सेना संस्थापक बाल ठाकरे के वर्ली बांद्रा सी-लिंक के सपने को साकार करने के लिए गडकरी की भी तारीफ की। गौरतलब है कि शिवसेना ने बीजेपी से अलग राह पकड़कर कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बना ली थी। हालांकि, कई मुद्दों पर शिवसेना का दोनों पार्टियों से अलग विचारधारा होने के कारण टकराव देखने को मिलता है। यहां तक कि कभी इंदिरा गांधी तो कभी वी.डी. सावरकर को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं तक के बीच तीखी बयानबाजी भी हो गई। ऐसे में उद्धव के फडणवीस की तारीफ करने के कई मायने निकाले जा रहे हैं।



Most Popular News of this Week

मनपा के अधिकारी ने आर्थिक...

मनपा के अधिकारी ने आर्थिक तंगी के कारण की आत्महत्यानवी मुंबई। नवी मुंबई...

एसएसटी टीम ने जप्त की 1...

एसएसटी टीम ने जप्त की 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 12 जिंदा राउंड, 2 लाख 13 हजार 5 सौ रुपये...

ऐरोली के मतदाता वफादारों को...

ऐरोली के मतदाता वफादारों को चुनेंगे- एम. के. मढवी नवी मुंबई। जैसे-जैसे...

मादक द्रव्य निरोधक दस्ते की...

मादक द्रव्य निरोधक दस्ते की तलोजा में कार्रवाई, 5 करोड़ 62 लाख रुपये का ...

नेरुल की अवैध मस्जिद सहित...

हिंदू जनजागृति समिति के साथ सभी हिंदुओं के संगठित प्रयास से नवी मुंबई...

वोट डालने गांव गए बैंक मैनेजर...

वोट डालने गांव गए बैंक मैनेजर के घर में चोरीनवी मुंबई। मतदान करने अपने गांव...