हैडलाइन

देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजटः लोढ़ा



देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजटः लोढ़ा


मुंबई। भारतीय जनता पार्टी मुंबई के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा है कि इस दशक का यह पहला बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट है। समाज के हर वर्ग एवं आमजन के लिए हितकारी, लाभदायक व ऐतिहासिक बजट के लिए लोढ़ा ने वित्तमंत्री श्रीमती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह बजट सशक्त भारत के सपने को साकार करने में सहायक होगा। विधायक लोढ़ा ने कहा है कि इस बजट में पेश प्रस्तावों पर अमल से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे एवं बजट में  जिन नए सुधारों के प्रावधान किए गए हैं, उससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी एवं प्रत्येक नागरिक के आर्थिक रूप से सशक्त बनने से देश की अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूती करने मिलेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट के माध्यम से हर वर्ग के करदाताओं को आयकर में बड़ी और अभूतपूर्व राहत देने का काम किया है। इससे करदाताओं की बचत बढ़ेगी और उनका निवेश भी बढ़ेगा। विशेष रूप से मध्यम वर्ग के वेतनभोगी करदाताओं को न सिर्फ कम कर देना पड़ेगा बल्कि कर व्यवस्था के सरलीकरण से उनको राहत भी मिलेगी। मुंबई भाजपा अध्यक्ष ने इस बजट को देश के विकास में महत्वपूर्ण कदम बताया।


Most Popular News of this Week

कांदा- सोयाबीन- धान...

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासादेवेंद्र फडणवीस यांनी...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन पद विकतो!शिंदेसेना - भाजपचे गंभीर आरोपमुंबई।...