अमरावती : कोरोना वायरस के चलते जिले में लगाए गए संचार बंदी आदेशों का उल्लंघन कर व्यापारिक प्रतिष्ठान शुरू रखने वाले और 4 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. जिसमें नागपुरी गेट में दो वलगांव व राजापेठ में एक-एक अपराध दर्ज किया गया है. अब तक कुल 59 मामले दर्ज किए गए हैं .
इतवारा बाजार में प्लास्टिक साहित्य की बिक्री कर रहे मनोज नंदलाल बरसिया (50 पंजपे कॉलोनी) के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसी तरह तंबाकू जन्य पदार्थ की बिक्री करने वाले चेतन जीतू भाई पटेल( इतवारा बाजार )पर आपत्ती व्यवस्थापन कानून के तहत मामला दर्ज किया. वलगांव में एक मामले में 12 लोगों पर एफआईआर की हैं. कर्फ्यू के दौरान भीड़ इकट्ठा करने के आदेश होने के बावजूद 12 लोगों द्वारा एक जगह पर इकट्ठा होने से उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जिसमें भूषण रमेश लांडे, अश्विन सुरेश लांडे, सागर विनायक वासनकर ,पंकज सुभाष इंगोले, कल्पेश दीपक बोबडे, बिट्टू चंदू भगत, नारायण वसंत भाविक रियाजुद्दीन फैजुद्दीन, रियाजुद्दीन फरीदुद्दीन, मनोज शेल्के, अब्दुल शहादत जय सिंह पंवार आदि का समावेश है.