समझदार और जागरूक जनता एक बार फिर सद्भावना और जीत का आशीर्वाद हमें देगी- गणेश नाईक
नवी मुंबई। 150 ऐरोली विधानसभा क्षेत्र महायुति भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार जननेता गणेश नाईक का अभियान जारी है. शुक्रवार को दीघा, चिंचपाड़ा, रबाले विभाग में महायुति की चुनाव प्रचार रैली में हजारों नागरिकों ने भाग लिया. हर जगह गणेश नाईक की जय-जयकार हुई. उन पर नाईक समर्थकों ने पुष्पवर्षा की. महिला बहनों, वरिष्ठजनों, युवाओं ने नाईक को जीत की शुभकामनाएं दीं. पूर्व महापौर सुधाकर सोनवणे, पूर्व स्थायी समिती सभापती नवीन गवते, आरपीआई के नेता सिद्राम ओव्हाल, युवा नेता संकल्प नाईक आदि समेत महायुती एंव घटक पार्टियों के सभी पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस प्रचार रैली में शामिल हुए थे. 1990 से जन प्रतिनिधि, मंत्री के रूप में जनता की सेवा की. जनता ने मेरे द्वारा किये गये विकास कार्यों को देखा है. मेरी भूमिका सभी को साथ लेकर समान न्याय के साथ विकास करने की रही है और इसी के चलते विधायक गणेश नाईक ने विश्वास व्यक्त किया कि समझदार और जागरूक जनता एक बार फिर हमें सद्भावना और जीत का आशीर्वाद देगी।