एक तरफ लगभग पूरी दुनियां में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन है। लोग घरों में बंद होकर लॉक डाउन का पालन कर रहें हैं। वही दूसरी ओर हवाला कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। जो इस आपदा की घड़ी में भी अपना कारोबार चलाने से बाज़ नहीं आरहे हैं। ऐसा ही एक बड़ा मामला अररिया ज़िले के जोगबनी बॉर्डर के पार नेपाल में उजागर हुआ है। अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट

नेपाल आईसीपी भन्सार से नेपाल सशस्त्र पुलिस ने एक करोड नौ लाख भारतीय रुपये की बरामदगी कि है। मंगलवार की दोपहर एकीकृत भन्सार जाँच चौकी विराटनगर परिसर से एक ट्रक से यह राशि बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार नेपाल के भंसार चेक पोस्ट (आईसीपी) से होते हुए एक बंगाल नंबर की खाली ट्रक गाडी न० डब्लूबी73ई/7635 भारत से नेपाल प्रवेश किया था। चेकिंग के दौरान उसमे से एक बोरा के अंदर उक्त रकम को बरामद की गई। बताया जा रहा है कि बरामद रूपया में पांच सौ का 21955 पीस नोट शामिल है।

 नेपाली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूचना थी कि भारत से नेपाल हवाला का मोटा रकम आने वाला है। इस सूचना के उपरांत मालवाहक वाहनों पर नजर रखी जा रही थी इस क्रम में भारत से नेपाल प्रवेश कर रहे इस ट्रक में गुट्खा के रैपर में लपेट कर रुपये को नेपाल ले जाया जा रहा था। जोगबनी बॉर्डर पर ट्रक को खाली गाडी कह बिना चेकिंग के ही नेपाल प्रवेश के अनुमति देने की बात भी सामने आ रही है। नेपाल पुलिस ने चालक के साथ सह चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस घटना से भारत नेपाल सीमा पर हलचल बढ़ गई है। मामले की जानकारी जब कस्टम विभाग के डीसी से ली गई तो इसपर गंभीरता से जवाब नहीं दिया और सही जानकारी नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा कि बोर्डर पर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अब खाली गाड़ियों को भी चेक किया जाए।

बाइट - अरविंद कुमार सिन्हा, डीसी, कस्टम, अररिया। 

अररिया अरुण कुमार



Most Popular News of this Week