मुंबई, मुंबई में पॉवरफुल होती जा रही टैंकर माफिया लॉबी के खिलाफ बीजेपी के वरिष्ठ विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा ने विधानसभा में आवाज में उठाई। उन्होंने पॉइंट ऑफ ऑर्डर के जरिए इस मुद्दे को उठाया और विधानसभा को बताया कि मुंबई में सक्रिय टैंकर माफिया भ्रष्ट सरकारी अफसरों की मिलीभगत से रोज 50 हजार टैंकर पानी चुराकर करोड़ों रुपये का अवैध कारोबार कर रहे हैं। विधायक लोढ़ा ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों पर सरकार का हक होता है, इसलिए सरकार किसी अधिकारी की विशेष नियुक्ति करके सारे पानी के कुओं, बावड़ियों व तालाबों का अधिग्रहण करे, और बीएमसी को सौंप दे। जिससे टैंकर माफिया द्वारा की जा रही पानी की चोरी पर लगाम लग सके और सरकार को हो सालाना हो रहे करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि को रोका जा सके। विधायक लोढ़ा की मांग पर नगर विकास राज्यमंत्री डॉ. रणजीत पाटील ने एक समिति गठित कर टैंकर माफिया के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।