स्वर सम्राट पद्मश्री मो, रफी की 40 वीं पुण्यतिथि पर मुंबई की सुप्रसिद्ध सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था कपिल कला केंद्र की तरफ से बांद्रा पूर्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए और कपिल कला केंद्र की तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई । आर पी आई मुंबई के अध्यक्ष गौतम सोनावनेऔर कला केंद्र अध्यक्ष कपिल देव खरवार ने सामाजिक न्याय केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को एक पत्र देकर मो, रफी को भारत रत्न देने की मांग किया । श्री आठवले ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मो,रफी ने अपनी मधुर आवाज के दम पर भारतीय फिल्मों को यादगार बना दिया है । संगीत के क्षेत्र में दिए उनके योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न का सम्मान मिलना ही चाहिए । मै प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्ध व ठाकरे को पत्र लिखकर मो,रफी को भारत रत्न का सम्मान साल 2021में हर में दिलाने का प्रयास क रूंगा ।भोजपुरी गायक अभिनेता धर्मेन्द्र खरवार ने मो,रफी का गाया देश भक्ति गीत जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा , वो भारत देश है मेरा । अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत कर उपस्थित सभी अतिथियों और पत्रकारों को मो,रफी की याद ताजा करा दिया । समापन पर कपिल देव खरवार ने रामदास आठवले और गौतम सोनावने का दिल से आभार व्यक्त किया । फोटो , वसीम शेख