महाराष्ट्र में बंद का मिला-जुला असर : कहीं सन्नाटा तो कहीं गुलजार रहे बाजार

महाराष्ट्र : कृषि बिलों के खिलाफ किसान संगठनों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया था। 11 बजे से शुरू बंद दोपहर तीन बजे तक चला। इससे पहले कई राजनीतिक संगठनों ने भी अलग-अलग प्रदेशों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र में भारत बंद को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। खासतौर पर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों और कस्बों में बंद का अच्छा-खासा असर देखने को मिला। कोंकण जिलों ठाणे, पालघर, रत्नागिरि, रायगढ़, सिंधुदुर्ग जिलों के कई शहरों के अलावा मराठावाड़ा, उत्तर और पश्चिमी महाराष्ट्र तथा विदर्भ क्षेत्र के लोगों ने बंद में हिस्सा लिया। इस दौरान आवश्यक सेवाएं सामान्य रूप से काम कर रही थीं। मुंबई, नागपुर, पुणे, औरंगाबाद, नासिक और कोल्हापुर जैसे बड़े शहरों में भी सुबह के समय यातायात सामान्य रहा। महाराष्ट्र के अलावा देशभर में किसानों के बंद को भरपूर समर्थन मिला। खबर है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मंगलवार शाम 7 बजे किसान मुलाकात करेंगे।


Most Popular News of this Week

आपका एक वोट महाराष्ट्र में...

आपका एक वोट महाराष्ट्र में सुराज्य ला सकता है! - सुराज्य अभियानसभी मतदान...

कार्यकर्ताओं, नागरिकों,...

बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में होगा बदलाव होगा- सुप्रियाताई...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचार सभा में विकास परियोजनाओं की बात नवी...

समझदार और जागरूक जनता एक बार...

समझदार और जागरूक जनता एक बार फिर सद्भावना और जीत का आशीर्वाद हमें देगी- गणेश...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोसाइटियों के अध्यक्ष एंव सचिव के साथ...

बेलापुर विधायक का जनता से...

बेलापुर विधायक का जनता से संवाद का अभाव,महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संदीप...