नवी मुंबई महानगरपालिका में महावितरण एमएसईबी है ही फिर क्यों अदानी इलेक्ट्रिकल कंपनी को इलेक्ट्रिसिटी यानी कि विद्युत की सारी कॉन्ट्रैक्ट दी जा रही है ऐसा मेहरबानी अदानी ग्रुप पर ही क्यों क्योंकि अडानी के साथ-साथ टाटा और कई ऐसी कंपनियां है जिनके साथ टेंडर दिया जा सकता है अदानी ग्रुप आने की वजह से नवी मुंबई में लाइट बिल अधिक आने की संभावना है चौकी प्राइवेट कंपनियां हमेशा अपना प्रॉफिट देखते हैं फिर नवी मुंबई में रहने वाले गरीब लोग कहां से लाइट बिल भर पाएंगे ऐसे कई प्रश्नों के साथ विरोधी पक्ष नेता दशरथ भगत ने शर्त आंदोलन इशारा देते हुए बाकी अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो वह रास्ते पर उतरेगे