जल्लोष 2023 में वर्दी में छिपी कला निकलकर आई सामने, लोगों ने की तारीफ

नवी मुम्बई-नई मुंबई के वाशी में शनिवार रात पुलिस विभाग की तरफ से जल्लोष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमे तमाम महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया । जिसे देखकर लोग  काफी उत्साहित नजर आए उन्होंने पुलिस कर्मियों के इस प्रदर्शन की जमकर सराहना की । इस दौरान कई मौके ऐसे आए कि कलाकार के साथ दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भी नाचते नजर आए । लोगों ने जमकर पुलिस कर्मियों के साथ संगीत और अन्य कलाओं का आनंद उठाया । इस कार्यक्रम में दिग्गज मराठी अभिनेता स्वप्निल जोशी ने शामिल होकर लोगों और अधिक जोश भरने का काम किया । 

     नई मुंबई पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंभे ने कहा कि पुलिस कर्मियों पर काफी तनाव होता है । जिसे कम करने के लिए हमने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था । जिसमे 100 से अधिक पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के लोगों ने हिस्सा लिया था । अपने काम में व्यस्त रहने के कारण इन पुलिस कर्मियों छिपी कला बाहर नहीं आ पाती है । इस तरह के कार्यक्रम न केवल काम के तनाव को कम करते है बल्कि उनकी प्रतिभा में भी निखार लाने का काम करते है । यह हमारे लिए काफी खुशी की बात है कि हमारे पास इस तरह के अनमोल नगीने मौजूद है । जो न केवल अपना कर्तव्य बड़ी ही जिम्मेदारी से निभा रहे हैं बल्कि अपना पैशन भी दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि अब हम इन पुलिस कर्मियों के लिए व्यक्तित्व विकास और अन्य कौशल युक्त कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे ताकि इनकी प्रतिभाओं को और अधिक निखारा जा सके ।


Most Popular News of this Week

बहुजन... कष्टकरी महिलाओं के सर...

बहुजन... कष्टकरी महिलाओं के सर से पानी का हांडा नीचे उतारने का काम किया है और...

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर...

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पनवेल। हर साल 25...

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम...

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नवी मुंबई में मतदान के प्रति व्यापक...

गेंहू की आड़ में गुटखे की...

गेंहू की आड़ में गुटखे की तस्करी, लाखों का गुटखा जप्त, दो गिरफ्तारनवी...

दिनदहाड़े घर से साढ़े तीन लाख के...

दिनदहाड़े घर से साढ़े तीन लाख के जेवरात चोरीनवी मुंबई।बच्चो की गर्मी की...

कुकर्मी चाचा ने भतीजी के साथ...

कुकर्मी चाचा ने भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तारपनवेल। पनवेल के...