भारी रिटर्न का झांसा देकर ठग लिए 46 लाख,
सोशिल मीडिया के माध्यम से लोगो को बना रहे है शिकार
नवी मुंबई। सट्टा बाजार में निवेश करने पर कुछ ही दिनों में भारी रिटर्न का वादा करने वाला कोई विज्ञापन दिखे तो उससे दूर रहें. ऐसे विज्ञापन के झांसे में आकर रोजाना करोड़ों रुपये की ठगी की जा रही है. इसी तरह नवी मुंबई में एक शख्स से 46 लाख रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में साइबर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश सुरु की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पनवेल के रहनेवाले सदाशिव देशमुख ने 30 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा था. इस विज्ञापन में कहा गया था कि यदि आप सट्टा बाजार यानी शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो आपको कम समय में भारी रिटर्न मिलेगा. जिसके बाद उन्होंने लालच में आकर शुरुआत में विज्ञापन में दिए गए लिंक पर क्लिक किया. इस ग्रुप में सट्टा बाजार में निवेश को लेकर चर्चा शुरू थी. साथ ही कई लोगों को अच्छा रिटर्न मिलने का सकारात्मक बातें करते दिखे. जिसके कारण देशमुख ने निवेश में दिलचस्पी दिखाई.इस दौरान ज्योति राजपूत ने उनके फॉर्च्यून क्लब वीआईपी व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल करवाई. इसके बाद उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया. इस एप्प में आरे लेनदेन दिखाई दे रहे थे. शुरुआत में देशमुख को अच्छा रिटर्न मिला. इस तरह उन्होंने 30 जनवरी से 18 मार्च के बीच थोड़ा-थोड़ा करके 46 लाख 60 हजार रुपये का निवेश किया. उनका रिफंड भी ऐप में दिख रहा था, लेकिन देशमुख के बैंक खाते में जमा नहीं हो रहा था. जिसके कारण जब उन्होंने संबंधित लोगों से अनुरोध किया तो उन्हें हर बार गोलमोल जवाब देकर विभिन्न कारणों से पैसे मांगने का सिलसिला फिर शुरू हो गया. जिसके बाद देशमुख के साथ ठगी का पता चलते ही उन्होंने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।