हैडलाइन

तहसील कार्यालय के बाहर से पुलिसकर्मी का मोबाइल चोरी

तहसील कार्यालय के बाहर से पुलिसकर्मी का मोबाइल चोरी

पनवेल। पनवेल तहसील कार्यालय के बाहर से मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। 
   
प्राप्त जानकारी अनुसार मुंबई पुलिस के धारावी पुलिस स्टेशन में कॉन्स्टेबल पद पर कार्यरत दत्तात्रेय वरखड़े 26 मार्च को पनवेल के तहसील कार्यालय में अपनी बेटी का आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आए थे. इस दौरान वे मोबाइल बेटी के हाथ में देकर कार्यालय के गए थे. इस दौरान बेटी बाहर बैठी थी. तभी अचानक उसे अंदर बुलाने पर वह जल्दबाजी में मोबाइल बाहर रखी टेबल रखकर चली गई. लेकिन जब बाहर आई तो मोबाईल गायब दिखा. इस दौरान जब उसने तुरंत फोन लगाया तो वह स्विच ऑफ आया. जिसके बाद उन्होंने आस-पास के लोगों से फोन के बारे में पूछा लेकिन किसी ने उसके बारे में कुछ नहीं बताया. जिसके बाद उन्होंने पनवेल पुलिस स्टेशन में जाकर मोबाइल चोरी का मामला दर्ज करवाये है।


Most Popular News of this Week