हैडलाइन

प्रेमिका की हत्या कर फरार आरोपी गिरफ्तार

प्रेमिका की हत्या कर फरार आरोपी गिरफ्तार


पनवेल। छह महीने पहले प्रेमिका की हत्या कर फरार आरोपी को पनवेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया है कि शराब के नशे में उन दोनों का विवाद हुआ था जिसके बाद उसने हत्या को अंजाम दिया था। 

पुलिस द्वारा दि गई जानकारी अनुसार अक्टूबर 2023 में पनवेल के भिंगार गांव के सूनसान इलाके में एक महिला का शव मिला था. पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच सुरु की थी. पुलिस द्वारा की गई जांच महिला की हत्या किये जाने का सामने आया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई अधिक जांच में पता चला की महिला एक पुरूष के साथ रहती थी और हत्या के दिन से वह फरार चल रहा है. तभी से पुलिस इस लड़के की तलाश कर रही थी. 29 मार्च को पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी पनवेल के ओरियन मॉल के पास आनेवाला है. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी को हिरासतमें लेकर पूछताछ की. पुलिस द्वारा की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक महिला उसकी प्रेमिका थी और 9 अक्टूबर 2023 को शराब पीने के बाद उनके बीच झगड़ा हो गया था. उसी झगड़े में उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर उसे सूनसान इलाके में फेंककर फरार हो गया था।



Most Popular News of this Week