हैडलाइन

गूगल फॉर्म के जरिए संकल्प पत्र के लिए बीजेपी लेगी मुंबईकरों के सुझाव

गूगल फॉर्म के जरिए संकल्प पत्र के लिए बीजेपी लेगी मुंबईकरों के सुझाव 


मुंबई। लोकसभा चुनाव के लिए मुंबईकरों की अपेक्षाओं और सुझावों को लेकर बीजेपी का संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा और मंगलवार से भाजपा द्वारा गूगल फॉर्म में ये सूचना लेगी. जिसका शुभारंभ मुंबई भाजपा अध्यक्ष विधायक एड. आशीष शेलार के हाथों मंगलवार को किया गया. इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर विधायक अमित साटम, कालिदास कोलंबकर, तमिल सेल्वन, प्रसाद लाड और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की अवधारणा के तहत मुंबई लोकसभा का घोषणापत्र तैयार करते समय बीजेपी की ओर से मुंबईकरों के सीधे सुझाव लिए जा रहे हैं.  इसके लिए रेलवे स्टेशनों, भाजपा कार्यालयों और अन्य स्थानों पर नोटिस बॉक्स लगाए गए हैं. इसके जरिए 15 हजार से अधिक सूचना जमा हुआ हैं.  यह अभियान गूगल फॉर्म पर लागू किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मुंबईकर अपने सुझाव दे सकें और मुंबई के बारे में नए विचार प्रस्तुत कर सकें. बीजेपी के 9 हजार बूथ प्रमुख अपने मोबाइल फोन से यह गूगल फॉर्म मुंबईकरों तक पहुंचाएंगे. विधायक एडवोकेट आशीष शेलार ने कहा कि मुंबई भाजपा के अध्यक्ष के रूप में, मैं 1 करोड़ 40 लाख मुंबईवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास भारत संकल्प यात्रा में भाग लेने की अपील करता हूं.  मुंबई के बारे में अपने नए विचार, अवधारणाएँ, सुझाव प्रस्तुत करें. आपके द्वारा दिए गए ये सुझाव हम सभी को भविष्य में सेवक के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरणा देंगे, नई ऊर्जा देंगे.  ये कहकर उन्होंने आग्रह किया कि गूगल फॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुझाव दें।


Most Popular News of this Week