हैडलाइन

कत्ल करने के लिए ले जा रहा था भैस, पुलिस ने की कार्यवाई  

कत्ल करने के लिए ले जा रहा था भैस, पुलिस ने की कार्यवाई  


नवी मुंबई। गाय जाती की बैलों का कत्ल करने के लिए ले जाने वाले तीन लोगो एंव बिक्री करनवल पर हाल ही में पुलिस ने एक संस्था की मदद से कार्यवाई कर कई बैलों की जान बचाई है. इसी में अब पुलिस ने ध्यान फाउंडेशन के वॉलिंटियर्स की मदद से सोमवार को महाड़ से मुंबई भैसों का कत्ल करने के लिए ले जाने वाली एक टेंपो को जप्त की है. इस मामले में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर 17 भैसों को बचाई है।

 प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने यह कार्यवाई ध्यान फाउंडेशन के वॉलिंटियर्स द्वारा की गई शिकायत के अनुसार कार्यवाई की है. सतारा के रहनेवाले प्रतीक ननावरे ध्यान फाउंडेशन में वॉलिंटियर्स के तौर पर काम करते है. उन्हें जानकारी मिली थी कि महाड़ से मुंबई के देवनार कत्ल खाने में कुछ प्राणियों को ले जाया जाने वाला है. जिसके अनुसार प्रतीक ने अपने एक मित्र के साथ नेरुल पुलिस की हद में आनेवाले उरण फाटा के पास नजर रखे थे. इस दौरान प्रतीक ने नवी मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर पुलिस मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस कुछ ही मिनट में उक्त जगह पहुंच भैस लेकर आये अबरार सज्जाद खान को गाड़ी के साथ हिरासत में ली. इस दौरान पुलिस को गाड़ी में कुल 17 भैस मिली. जिसके बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ नेरुल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज की है।

 


Most Popular News of this Week