सतारा लोकसभा क्षेत्र में जीत का बिगुल बजायेंगे-शिंदे

सतारा लोकसभा क्षेत्र में जीत का बिगुल बजायेंगे-शिंदे


नवी मुंबई। शरद चंद्र पवार की पार्टी राष्ट्रवादी से विधायक शशिकांत शिंदे को आखिरकार सातारा लोकसभा क्षेत्र से महाविकास आघाड़ी का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. बुधवार को उन्होंने नवी मुंबई के एपीएमसी मार्केट में आकर देवदर्शन और माथाडी कामगारों से मुलाकात कर जीत का भरोसा जताया.  शिंदे ने कहा कि सातारा में विकास का विजन चलाया जाएगा।

कुछ दिन पहले बारामती लोकसभा चुनाव क्षेत्र की प्रचार सभा नवी मुंबई के कोपरखैरणे में हुई थी. इस सभा में सुप्रिया सुले के सामने विधायक शशिकांत शिंदे ने लोकसभा चुनाव में सातारा से उम्मीदवारी मिलने की उम्मीद जताई थी और आज पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बना दिया है.  उम्मीदवारी की घोषणा के बाद शिंदे ने कृषि उत्पन्न बाजार समिति का दौरा लार और कामगारों से बातचीत करते हुए पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह उम्मीदवारी निष्ठा का फल है. भविष्य में सातारा लोकसभा का विकास विजन लोकसभा में प्रस्तुत करेगा. सामने चाहे कोई भी उम्मीदवार हो सतारा की जनता ने आज तक शरद पवार और राष्ट्रवादी पर हमेशा भरोसा किया है.  उन्होंने कहा कि इस बार भी ऐसा ही दोहराया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह भारी बहुमत से जीत कर आएंगे.  इस दौरान शिंदे समर्थको ने खुशी जाहिर किये।


Most Popular News of this Week