सोशिल मीडिया पर अंजान महिला से बात करना पड़ा महंगा, 1 करोड़ 22 लाख की ठगी
पनवेल। अंजान महिला के बातो में आकर ऑनलाइन ट्रेडिंग करना ओएजेसी में काम करनेवाले एक व्यक्ति को काफी महंगा पड़ा है. इस ठगबाजो के गिरोह ने खारघर के रहनेवाले एक व्यक्ति के साथ 1 करोड़ 22 लाख 30 हजार 560 रुपये को ठगी किये है. इस संबंध में नवी मुंबई साइबर सेल ने मामला दर्ज कर ठगबाजो की तलाश सुरु की है।
बता दें कि ऑनलाइन धोखाधड़ी करनेवाले साइबर आरोपी अनेको तरीको से सोशिल मीडिया के माध्यम से लोगो से संपर्क कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. अभी हाल ही में शिक्षा के बहाने ठगी करने का मामला सामने आया है. इसके बाद ऑनलाइन डेटिंग एप्प के माध्यम से संपर्क कर बातो में फंसाकर 1 करोड़ 22 लाख 30 हजार 560 रुपये की ठगी की गई है. प्राप्त जानकारी अनुसार यह ठगी खारघर के रहनेवाले दिगंबर भूरसे के साथ हुई है.भूरसे ने हैपन डेटिंग एप्प डाउनलोड किये थे. इस दौरान एक महिला ने उन्हें रिक्वेस्ट भेज उनसे बातचीत सुरु की. इसके बाद उक्त महिला ने बातो में फंसाकर फोरेक्स एक्सचेंज ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए प्रेरित की. इस दौरान इस महिला ने एक एप्लिकेशन भेज उसे डाउनलोड करवाकर पहले खाता बनवाई. इसके बाद टेलीग्राम के माध्यम से कई लोगो ने संपर्क कर ट्रेडिंग एकाउंट खुलवाए. इसके बाद धीरे-धीरे कर 1 करोड़ 22 लाख 30 हजार 560 रुपये निवेश करवा लिए. लेकिन जब भूरसे ने पैसा निकालना चाहा तो तरह-तरह के चार्जेस के नाम पर पैसो की डिमांड सुरु रही. जिसके बाद धोखाधड़ी का पता चलते ही भूरसे ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. गौरतलब है कि ये ठगबाज वर्तमान में अपनी खुद का एप्लिकेशन बनाकर प्ले स्टोर का भी सहारा ले रहे है. जिसके कारण आनेवाले दिनों में ठगी की और भी बड़ी घटनाएं बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।