हैडलाइन

रो हाउस में चलनेवाले सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

रो हाउस में चलनेवाले सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 

2 नाइजीरियन महिला गिरफ्तार
  

नवी मुंबई। खारघर के एक रो हाउस में चलनेवाले सेक्स रैकेट का पर्दाफाश पुलिस ने की है. इस मामले में पुलिस ने 2 नाइजीरियन महिला को गिरफ्तार की है. इनके पास से 8 महिलाओं को पुलिस ने छुड़वाया है. पकड़ी गई नाइजीरियन महिलाएं एक अन्य महिला के साथ मिलकर यह रैकेट चलाती थी. फिलहाल तीसरी महिला की तलाश पुलिस द्वारा जारी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार खारघर सेक्टर 12 के एक रो हाउस में वैश्यावृत्ती का व्यवसाय सुरु होने की जानकारी खारघर पुलिस को मिली थी. जानकारी मिलते ही एसीपी अशोक राजपुत वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजीव शेजवल और खारघर पुलिस की अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अतुल आहेर ने अपने टीम के साथ छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस को 8 महिलाएं मिली. जिसके बाद जब पुलिस ने उन महिलाओं से पूछताछ की तो उन्हें पता चला की यह सैक्स रैकेट तीन महिलाएं मिलकर चला रही थी. इस दौरान इन महिलाओं ने बताया कि  6 महिलाओं से जबरदस्ती वेश्यावृत्ति का व्यबसाय चलाया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार की है. पुलिस ने इस छापेमारी में छुड़ाई गई 6 महिलाओं को महिला सुधार गृह में भेज दि हैं. 


Most Popular News of this Week