मतदान जागरूकता के लिए विद्यार्थियों की प्रभात फेरी सहित महिलाओं की बैठक
पनवेल। आम लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के प्रति जागरूकता निर्माण करने के लिए सोमवार को तिलक महाराष्ट्र विश्वविद्यालय में प्रभात फेरी निकाली गई. साथ ही छात्रों की मतदान जागरूकता पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसके अलावा आशा सेविकाओं ने 33 मावल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 188 पनवेल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर महिलाओं की बैठकें आयोजित कर मतदान जन जागरूकता किये।
लोकसभा चुनाव 2024 की पृष्ठभूमि में 33 मावल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 188 पनवेल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मनपा क्षेत्र और पनवेल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं. आयुक्त डाॅ. प्रशांत रसाल एवं स्वीप टीम के मुख्य अधिकारी मुख्य अभियंता संजय जगताप के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से मनपा और तहसील कार्यालय की ओर से 33 मावल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और 188 पनवेल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में विभिन्न स्कूलों के माध्यम से प्रभात फेरी के माध्यम से मतदान जन जागरूकता किया जा रहा है. सोमवार को तिलक महाराष्ट्र विश्वविद्यालय में प्रभात फेरी निकाली गई. साथ ही छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 'आशा' कार्यकर्ताओं ने शिवाजी नगर, पेंधर, खारघर, सेक्टर-16 कामोठे, धाकता खांदा जैसे विभिन्न स्थानों पर महिलाओं की बैठकें की और उन्हें मतदान का महत्व बताया. इसके साथ ही 85 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों और दिव्यांगों को एक साथ लाकर उनमें मतदान के प्रति जागरूकता निर्माण की गई।